अब से कुछ अरसा पहले जब धर्मयुग और साप्ताहिक हिन्दुस्तान जैसी पत्रिकाएं प्रकाशित हुआ करती थी तब ट्रकों के पीछे लिखे जाने वाले वाक्यों और शायरी को लेकर लिखे गए एक लेख से मैं बहुत प्रभावित हुआ था। यह लेख किस लेखक का था यह तो मुझे नहीं मालूम लेकिन पूरे लेख का भाव यही था कि हमसे बेहतर तो जिन्दगी का सही मतलब वही समझते है जो सफर में होते हैं। इस लेख का प्रभाव अब भी मेरे जेहन में कायम है। अब भी जब कभी ट्रकों के पीछे कुछ लिखा पाता हूं तो उसे पढ़ता जरूर हूं। कई बार तो शायरी का अर्थ समझते हुए ट्रक के पीछे-पीछे ही अपनी मोटर साइकिल दौड़ाता रहता हूं। यह हरकत मैं इसलिए नहीं करता कि पागल हूं बल्कि सहज ढंग से यह घटना मेरे साथ इसलिए हो जाती क्योंकि मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कवियों के बारे में सोचने लगता हूं। उन कवियों के बारे में जिन्होंने यह सोचकर अपनी ट्रकों के पीछे शायरी नहीं लिखी कि कोई रोककर उन्हें शाबासी देगा। टिप्पणी देगा।
जरा आप भी देखिए सर्वश्रेष्ठ कवियों की बानगी और फिर मुझे बताइए क्या मैं इन्हें सर्वश्रेष्ठ बोलकर गलत कर रहा हूं-
1- बसन्ती
2- मेरी जानेमन
3- पापी पेट का सवाल है
4- भूतपूर्व सैनिक
5- मां का दुलारा
6- ज्वालामुखी
7- अपने से बचो
8- पीछे से चुम्मी मत लेना
9- रात का राजा
10- लैला
11- अनोखी अदा
12- मनमौजी
13- लटक मत टपक जाएगा
14- आशिक आवारा
15- सोनू-मोनू दी गड्डी है
16- जरा बचके
17- नखरेवाली
18- जवानी-दीवानी
19- लाट साहब
20- चौदवी का चांद
21- चमचों से सावधान
22- या मेरे मौला
23- या ताज रखना लाज
24- साइड मिलने पर जगह दी जाएगी
25- नमाज पढ़ो इससे पहले कि तुम्हारी नमाज पढ़ी जाए
26- मालिक का वफादार
27- आदमी खिलौना है
28- दिल अपना प्रीत पराई
29- सोहनी-महिवाल
30- दिल का राजा
31- जय बजरंगबली
32- बम-बम भोले बोल फिर दरवाजा खोल
33- बीबी रहेगी टिपटाप- दो के बाद फुलस्टाप
34- कब तक छिपोगी पत्तों की आर में, कभी तो मिलोगी मीनाबाजार में
35- मत देख पराई लड़की को पाप होगा तू भी किसी दिन एक हसीना का बाप होगा
36- चांदनी चांद से होती है सितारों से नहीं.. गाड़ी भी एक से चलती है हजारों से नहीं
37- कर भला तो हो भला
38- दिल के अरमां आंसूओ में बह गए वो उतरकर चल दिए हम गियर बदलकर रह गए
39- ऐ लड़की मंझधारों में आ किनारों में क्या रखा है, प्यार है तो आगोश में आ इशारों में क्या रखा है.
40- हमने उनकी याद में जिन्दगी गुजार दी वे लौटकर नहीं आएं जिनको उधार दी
41- यूं तो ट्रकवाले तमाम है गर जानना चाहे तो बंदे का बलविन्दर नाम है
42- वादा किया है तो वादा निभाना, मुझे पीकर न चलाना
43- दुल्हन ही दहेज है
44- सिंग इज किंग
45- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
46- जलो मत बराबरी करो
47- किसी की अमानत देखकर हैरान मत हो, तू भी खुदा से मांग परेशान मत हो.
48- कीचड़ में पांव रखोगे तो धोना पड़ेगा, ड्राइवर से शादी करोगे तो रोना पड़ेगा
49- पलट तेरा ध्यान किधर है
50- चल हट हवा आने दे
51- कश्मीर जैसी रोड़ नहीं पर सियासत लड़ा देती है, भाई जैसा भाई नहीं पर भाभी लड़ा देती है।
52- चलती है गाड़ी उड़ती है धूल, हसीना तेरे बालो में चमेली का फूल
53- लोन लेकर खेल ये खेला है.. यारो नजर न लगाना ये गरीब का ठेला है
54- रात होगी अंधेरा होगा और नदी का किनारा होगा, हाथ में स्टियरिंग होगी और मां का सहारा होगा.
55- अम्मी की दुआ
56- मिलेगी मंजिल
57- फिर मिलेंगे
58- पप्पा जल्दी आ जाना
जरा आप भी देखिए सर्वश्रेष्ठ कवियों की बानगी और फिर मुझे बताइए क्या मैं इन्हें सर्वश्रेष्ठ बोलकर गलत कर रहा हूं-
1- बसन्ती
2- मेरी जानेमन
3- पापी पेट का सवाल है
4- भूतपूर्व सैनिक
5- मां का दुलारा
6- ज्वालामुखी
7- अपने से बचो
8- पीछे से चुम्मी मत लेना
9- रात का राजा
10- लैला
11- अनोखी अदा
12- मनमौजी
13- लटक मत टपक जाएगा
14- आशिक आवारा
15- सोनू-मोनू दी गड्डी है
16- जरा बचके
17- नखरेवाली
18- जवानी-दीवानी
19- लाट साहब
20- चौदवी का चांद
21- चमचों से सावधान
22- या मेरे मौला
23- या ताज रखना लाज
24- साइड मिलने पर जगह दी जाएगी
25- नमाज पढ़ो इससे पहले कि तुम्हारी नमाज पढ़ी जाए
26- मालिक का वफादार
27- आदमी खिलौना है
28- दिल अपना प्रीत पराई
29- सोहनी-महिवाल
30- दिल का राजा
31- जय बजरंगबली
32- बम-बम भोले बोल फिर दरवाजा खोल
33- बीबी रहेगी टिपटाप- दो के बाद फुलस्टाप
34- कब तक छिपोगी पत्तों की आर में, कभी तो मिलोगी मीनाबाजार में
35- मत देख पराई लड़की को पाप होगा तू भी किसी दिन एक हसीना का बाप होगा
36- चांदनी चांद से होती है सितारों से नहीं.. गाड़ी भी एक से चलती है हजारों से नहीं
37- कर भला तो हो भला
38- दिल के अरमां आंसूओ में बह गए वो उतरकर चल दिए हम गियर बदलकर रह गए
39- ऐ लड़की मंझधारों में आ किनारों में क्या रखा है, प्यार है तो आगोश में आ इशारों में क्या रखा है.
40- हमने उनकी याद में जिन्दगी गुजार दी वे लौटकर नहीं आएं जिनको उधार दी
41- यूं तो ट्रकवाले तमाम है गर जानना चाहे तो बंदे का बलविन्दर नाम है
42- वादा किया है तो वादा निभाना, मुझे पीकर न चलाना
43- दुल्हन ही दहेज है
44- सिंग इज किंग
45- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
46- जलो मत बराबरी करो
47- किसी की अमानत देखकर हैरान मत हो, तू भी खुदा से मांग परेशान मत हो.
48- कीचड़ में पांव रखोगे तो धोना पड़ेगा, ड्राइवर से शादी करोगे तो रोना पड़ेगा
49- पलट तेरा ध्यान किधर है
50- चल हट हवा आने दे
51- कश्मीर जैसी रोड़ नहीं पर सियासत लड़ा देती है, भाई जैसा भाई नहीं पर भाभी लड़ा देती है।
52- चलती है गाड़ी उड़ती है धूल, हसीना तेरे बालो में चमेली का फूल
53- लोन लेकर खेल ये खेला है.. यारो नजर न लगाना ये गरीब का ठेला है
54- रात होगी अंधेरा होगा और नदी का किनारा होगा, हाथ में स्टियरिंग होगी और मां का सहारा होगा.
55- अम्मी की दुआ
56- मिलेगी मंजिल
57- फिर मिलेंगे
58- पप्पा जल्दी आ जाना

0 comments:
Post a Comment