इलाहाबाद के मीरगंज इलाके में संपन्न हुए कुत्तों के सम्मेलन की रपट पढ़ने के बाद मेरे कुछ ब्लागर मित्रों ने नापंसद के जबरदस्त चटके लगाए लेकिन कुछ मित्रों ने यह भी अनुरोध किया कि मैं सम्मेलन की एक्सक्लुसिव तस्वीरें जल्द ही जारी करूं। आज कुछ तस्वीरें जारी कर रहा हूं।
कुछ तस्वीरें थोड़ी निजी किस्म की है इसलिए अभी तो उन्हें जारी नहीं किया जा रहा है लेकिन जब लोग ज्यादा ही तीन-पांच करने लग जाएंगे तो फिर मैं खुद को प्रेमनाथ और उन्हें पदमा खन्ना समझने में देर नहीं लगाऊंगा। ( छोकरों.. जानी मेरा नाम देख लेना... हुस्न के लाखों रंग... कौन सा रंग देखोगे)
1-बेहद अनुशासनबद्ध होकर अपने साथियों की बाट जोहते हुए आयोजकगण
2-दिल्ली के सम्मेलन में तो जलजला लाल टी शर्ट पहनकर काली कार में पहुंचा था। मीरगंज इलाके में संपन्न हुए सम्मेलन में कानपुर का अंडू अपनी वाइट कलर की निजी कार में पहुंचा था। सभी कुत्तों ने अंडू को अपना संरक्षक बनाया है।
3-सम्मेलन स्थल का पता भूल गए रांगडू-पांगडू और जांगडू। सम्मेलन में काफी देरी से पहुंचे तीनो।
4-सचिव पद के लिए दावेदारी ठोंकी परमिंदर ने। परमिंदर ने काफी तगड़े ढंग से केनवाशिंग भी की।
5- हे... हे...हे.. साथियों मुझे कोषाध्यक्ष बनना है... अपने साथियों से कुछ यही अपील कर रहा है शेरू प्यासा।
6-सम्मेलन में हड्डी के पैकेट का इन्तजार करता हुआ कालू।
7-सालों यहां भी नेतागिरी... यदि मुझे अध्यक्ष नहीं बनाया तो समझ लो किसी की भी मां-बहन गली की पुलियां पर बैठकर ठंडी हवा नहीं खा पाएगी।
8- हो गया सम्मेलन अब हड्डी तो चबा लेने दो यार।
टीपः ओफ वो... फिर साला बुरा सपना देखा... लगता है अब रात को सोना बंद करना पड़ेगा।
(सभी चित्र गुगल से साभार)
(सभी चित्र गुगल से साभार)








0 comments:
Post a Comment