..<< = Top News = >>..

Tuesday, June 8, 2010

शाबाश लड़की










एक लड़की जो
मां की पुरानी खांसी
मकान मालिक की धौंस से
जानती है निपटना
इंच-इंच भर लड़ते हुए

एक लड़की जो
भाई की बेकारी
पिता का दर्द ओढ़ते हुए
जानती है जीना
इंच-इंच भर अड़ते हुए


एक लड़की जो
प्रेम के पचड़ों से
जानती है बचना
इंच-इंच भर बढ़ते हुए

क्या ऐसी किसी लड़की के लिए
कभी कोई कविता नहीं लिखी जाएगी



मैंने तो लिख दी है
शीर्षक है-शाबाश लड़की

0 comments:

x

Steam Coal | Industri Dan Niaga