अरसा पहले जब कृष्णा शाह की फ्लाप फिल्म शालीमार आई थी तब ही शायद लोगों ने पहली बार झींगालाला शब्द को सुना था। याद करिए- हम बेवफा हरगिज न थे गाने में झींगालाला ... हुर्र.. हुर्र को। हाल के दिनों में बदल डाला और लाइफ हो गई झींगालाला जैसा कोई विज्ञापन देखने को मिल रहा है। झींगालाला का सही अर्थ क्या हो सकता है यह तो खुद झींगालाला ही बता सकते हैं लेकिन मोटे तौर पर मुझे लगता है कि जो आदमी झींगा मछली खाकर अपने आपको लाल महसूस करता होगा शायद वही झींगालाला हो सकता है। या फिर हो सकता है कि लाला लोग झींगे को खाते हो इसलिए कुछ लोग उन्हें भी झींगालाला कहते हो। बहरहाल जो भी हो झींगालाला बड़ा प्यारा शब्द है। अभी चंद रोज पहले ही झींगालाला नामक एक ज्योतिषी की भी पैदाइश हुई है। जिस झींगालाला की मैं बात कर रहा हूं वे सिर्फ ब्लागरों का भविष्य बांचते हैं। देश के कुछ प्रसिद्ध ब्लागर उन्हें अपनी कुण्डली दिखा चुके हैं। फिलहाल झींगालालाजी ने राशि के हिसाब से कुछ जानकारियां दी है। आप यदि अपने को ब्लागर समझने का भ्रम पालकर बैठे हैं तो गौर फरमा सकते हैं।
मेष- इस राशि के जातक पहले नंबर पर होने के कारण थोड़ा घमंड में रहते हैं। घमंड करो लेकिन यह भी ध्यान रखिए कि कोई आपके ब्लाग पर गंदी-संदी टिप्पणी कर आपके घमंड की वाट लगा सकता है। यह सप्ताह आपके लिए खतरनाक है क्योंकि कोई न कोई कमीना अपनी जात दिखाते हुए आपकी रचना को वासना से प्रेरित बताकर आपको परेशानी में डाल सकता है।
बचाव- हर सोमवार को पोस्ट न लिखे। शुभ रंग- अपनी चमड़ी के रंग का वस्त्र पहने।
वृष- इस राशि के जातकों की अक्ल भैंस के पास रहती है लेकिन वे अपना उपयोग गदहे के समान करवाते हैं। इस सप्ताह आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जिस ब्लागर से आप अपनी पोस्ट लिखवाते रहे हैं वह आपको धोखा देने वाला है। आपके ब्लाग पर कुछ नए तरह के वायरसों का प्रवेश होगा जिन्हें जूता मारकर आपको बाहर निकालना होगा। कुछ ऐसे लोग भी आपके ब्लाग पर आ सकते हैं जो कहेंगे कि वे ही आपके असली पापाजी है।
बचाव-काले कुत्ते के सामने महेश घी का डिब्बा रख दें। उसकी मर्जी होगी तो पी लेगा। शुभ रंग- सिर से पांव तक जलजला वाला लाल।
मिथुन-इस राशि के जातकों को इस बात का घमंड रहता है कि उनके नाम का एक फिल्म एक्टर है और मेडिकल स्टोर में बिकने वाले कंडोम का नाम भी यही है, लेकिन इन्हें शायद नहीं पता होता कि जो कुछ भी ये कर रहे होते हैं दुनिया की दूसरी राशि का आदमी भी वही सब कुछ आसानी से कर रहा होता है। इस राशि वालों को इस सप्ताह काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कोई न कोई उनका स्टिंग आपरेशन कर सकता है। इस राशि के ब्लागरों को इस सप्ताह अपने ब्लाग पर मानव शरीर के विचित्र अंगों का वीभत्स चित्र देखने को मिल सकता है। कईयों के मुंह से निकल सकता है-हाय राम.. ऊई मां।
बचाव- 35 एमएम की अंडरवियर पहनकर ही विश्राम करें। शुभ रंग-काला
कर्क-इस सप्ताह आप पूरे विश्वास के साथ विरोधियों का सामना करेंगे लेकिन आपका यह प्रयास बहुत ज्यादा सफल होगा ऐसा लगता नहीं है क्योंकि आपके ब्लाग पर पिछले कुछ दिनों से टिप्पणियों का आगमन कम हो चुका है। पहले गिरे से गिरे लोग भी गिरी सी गिरी हालत में 25-30 टिप्पणियां कर ही देते थे लेकिन पता नहीं कमीनों को किसने सीखा-पढ़ा दिया है कि अब लोग बिल से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। सप्ताह के अंत में आपको ब्लागर मीट का न्यौता मिलेगा लेकिन आप यह कहकर नहीं जाएंगे कि नांगलोई जाने तक तेल उबटन निकल जाएगा। फिर भी आप विरोधियों की फाड़के रख देंगे।
बचाव-मुंह में समोसा ठूंसकर दस-बारह पोस्ट लिखे। शुभ रंग- चायपत्ती का।
सिंह- इस राशि के जातक बहुत ज्यादा दहाड़ने का काम करते हैं लेकिन जब वक्त आता है तो बोलते है कि ब्लागर संगठन बनाने से गुटबाजी बढ़ जाएगी। इस राशि के ब्लागरों का संबंध कानपुर वालों से भी बना रहता है। वहां भी इनके मूंछ और पूंछ का बाल पुड़िया में बेचा जाता है। इस राशि के जातकों का यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है क्योंकि इन्हें इधर की उधर करने का पुरस्कार मिल सकता है। मगर पुरस्कार पाने के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। टिकट इलाहाबाद से ही कन्फर्म हो पाएगी।
बचाव- बस मैं शेर हूं..शेर हूं कहकर चिल्लाते रहे कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।
शुभ रंग- भेड़िए का पीला मटमैला।
कन्या- समझ में नहीं आता कि यह राशि किसने बनाई लेकिन जिसने भी बनाई है यह बड़ी ही खूबसूरत राशि है। यदि आप महिला है तो आपका पति आपको इस बात के लिए पीट सकता है कि ब्लागिंग ज्यादा हो गई थोड़ा समय पर मुन्ने का हगीस भी बदल दिया करो, लेकिन यदि आप पुरूष है तब भी आपकी इस बात के लिए ठुकाई हो सकती है कि क्योंकि बार-बार महिला ब्लागरों के ब्लाग पर जाकर कोमल भावनाओं की सुंदर प्रस्तुति लिखने के कारण शर्मा-वर्मा और पांडे जी ने आपको पहचान लिया है कि आप उनकी पत्नी की पीछे किस नीयत से पड़े हैं।
बचाव- घटिया रचना को बेकार और अच्छी रचना को अच्छा लिखकर बच सकते हैं।
शुभ रंग- जूते में लगी हुई मिट्टी का रंग।
तुला- इस राशि के जातक का चुनाव चिन्ह तराजू है। तराजू संतुलन का प्रतीक होता है लेकिन ये ही सबसे ज्यादा असंतुलित रहते हैं। किसी के भी ब्लाग पर दिन-दहाड़े घुसकर वाट लगाना इनकी फितरत है। इस राशि के जातकों का यह सप्ताह काफी परेशानी में गुजरने वाला है क्योंकि समीरलाल समीर का खुलेआम समर्थन करने के कारण कई लोग इनके पीछे लगे हुए हैं। वे मौका ढूंढ रहे है कि किस तरह से वाट लगाई जाए। अभी कोई कुछ भी बोले तो शांत रहे।
बचाव- नाइस वाले बाबाजी को दिन में चार बार याद करें। शुभ रंग-सफेद
वृश्चिक- सरवर डाउन होने का गुस्सा कम्प्यूटर पर निकालने से चालीस-पचास हजार की वाट लग सकती है। आप तुरन्त कोई धार्मिक पोस्ट लिखकर अपने आपको विद्धान साबित कर सकते हैं। यह सप्ताह आपका कुछ खास नहीं बीतने वाला क्योंकि कुछ ऐसे कौव्वे भी ब्लागजगत में आ गए हैं जो मस्जिद की मीनार पर बैठकर अपने को मौलवी समझने लगे हैं। यही मौलवी आपकी बुद्धि की सड़क पर डामर बिछाने का काम करेंगे।
बचाव-जब भी कोई धर्म की बात करें जोर-जोर से रोने लगो। शुभ रंग- अपनी सुविधा के हिसाब से हरा भी और केसरिया भी।
धनु- इस राशि के जातक अपने ब्लाग को सजाने-संवारने पर भरोसा नहीं रखते। कही भी फूल चिपका देंगे कहीं भी घड़ी लगा देंगे। लेकिन ये मन के बहुत सच्चे होते हैं। इस सप्ताह कोई लड़की बनाम लड़का इनके ब्लाग पर आकर टिप्पणी छोड़ जाएगा कि मेरे शरीर पर कपड़ा चिपक गया है उसे उतार दो। इस टिप्पणी से इनके इरादे बदल सकते हैं लेकिन जैसे ही वे उस कथित लड़की के ब्लाग पर जाएंगे तो पता चलेगा कि वहां पहले ही सिर्फ लड़कियों के ब्लाग पर जाकर अपनी बौद्धिकता झाड़ने वाले कई मूर्धन्य मौजूद है। सावधानीपूर्वक टिप्पणी करें क्योंकि पोस्ट आपको समर्पित हो सकती है।
बचाव- कामवासना को बढ़ाने वाली पोस्ट पढ़ने से बेहतर है कि आप सरिता का कांसे कहूं कलाम जरूर पढ़े। शुभ रंग-आसमानी
मकर- कार्यस्थल पर सख्ती करने से विरोध झेलना पड़ सकता है। विरोध से बचने लिए जरूरी है कि लंबे-लंबे शीर्षक वाली चार-पांच पोस्ट लिखकर उसमें देशी रंग ठूसकर ब्लागजगत को परोस दे। ब्लागों पर जाकर आबलिंग-आबलिंग लगाकर सुझाव देने वाली टिप्पणी भी करेंगे तो विरोधी परास्त हो जाएंगे। आखिर कोई कब तक झेलेगा। विरोधियों को पटकनी देने के लिए जरूरी है कि आप केवल प्रेम कविता ही लिखे और जो प्रेम कविता लिखते हैं वहां जाकर वाह-वाह जरूर करें।
बचाव-बुर्का ओढ़कर ब्लागिंग न करें और मर्द आदमी की तरह टिप्पणियों के दरवाजे पर स्टेफ्री का पैकेट न रखें। शुभ रंग-नेलपालिश का कोई भी कलर चलेगा।
कुंभ- ब्लागजगत में आपकी एकतरफा चलती है। आपके कहने पर ही लोग एक जैसी पोस्ट लगाने को तैयार हो जाते हैं। इस राशि के जातकों की खास बात यह है कि जिसके दोस्त है उसके दोस्त है और जिसके दुश्मन है उसका कुछ नहीं कर पाते हैं। जब ज्यादा परेशानी में होते हैं तो मेरा मन डोले तेरा तन डोले गाना गाकर अपना मन बहलाते है और दूसरों को झेलने के लिए कहते हैं। इस सप्ताह आप हमेशा की तरह की घटिया गजलों का ही उत्पादन करेंगे मगर.. लोग कहेंगे दिल को चीरती हुई रचना लिखी है आपने। दुश्मनों से सावधान रहे, वे आपकी पुंगी बजाने को तैयार है।
बचाव-दोस्ती ही एकमात्र रास्ता है। शुभ रंग- आप पर कोई भी कलर जंचता है।
मीन- यह सप्ताह आपके लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आने वाला है क्योंकि कई इलाकों से आपको यह समाचार सुनने को मिल सकता है कि अमुक आदमी ब्लागर संगठन बनाने का विरोध कर रहा है तो ठमुक आदमी ब्लागर संगठन को ढकोसला बता रहा है, लेकिन आप अपने इरादे से हटेंगे नहीं। घटोत्कछ, भूतनी, भूतनाथ, जलजला, अम्माजी, पापाजी, दादाजी, नानाजी और बहनजी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
बचाव-जल्द से जल्द संगठन बना ले वरना कोई जनहित याचिका लगा देगा।
शुभ रंग- इस राशि के सभी जातक लाल रंग का कपड़ा पहनकर काम करें।
टीपःबुरा नहीं मानने का है, और बुरा लगे तो अपने को फोन करने का।
मेष- इस राशि के जातक पहले नंबर पर होने के कारण थोड़ा घमंड में रहते हैं। घमंड करो लेकिन यह भी ध्यान रखिए कि कोई आपके ब्लाग पर गंदी-संदी टिप्पणी कर आपके घमंड की वाट लगा सकता है। यह सप्ताह आपके लिए खतरनाक है क्योंकि कोई न कोई कमीना अपनी जात दिखाते हुए आपकी रचना को वासना से प्रेरित बताकर आपको परेशानी में डाल सकता है।
बचाव- हर सोमवार को पोस्ट न लिखे। शुभ रंग- अपनी चमड़ी के रंग का वस्त्र पहने।
वृष- इस राशि के जातकों की अक्ल भैंस के पास रहती है लेकिन वे अपना उपयोग गदहे के समान करवाते हैं। इस सप्ताह आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जिस ब्लागर से आप अपनी पोस्ट लिखवाते रहे हैं वह आपको धोखा देने वाला है। आपके ब्लाग पर कुछ नए तरह के वायरसों का प्रवेश होगा जिन्हें जूता मारकर आपको बाहर निकालना होगा। कुछ ऐसे लोग भी आपके ब्लाग पर आ सकते हैं जो कहेंगे कि वे ही आपके असली पापाजी है।
बचाव-काले कुत्ते के सामने महेश घी का डिब्बा रख दें। उसकी मर्जी होगी तो पी लेगा। शुभ रंग- सिर से पांव तक जलजला वाला लाल।
मिथुन-इस राशि के जातकों को इस बात का घमंड रहता है कि उनके नाम का एक फिल्म एक्टर है और मेडिकल स्टोर में बिकने वाले कंडोम का नाम भी यही है, लेकिन इन्हें शायद नहीं पता होता कि जो कुछ भी ये कर रहे होते हैं दुनिया की दूसरी राशि का आदमी भी वही सब कुछ आसानी से कर रहा होता है। इस राशि वालों को इस सप्ताह काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कोई न कोई उनका स्टिंग आपरेशन कर सकता है। इस राशि के ब्लागरों को इस सप्ताह अपने ब्लाग पर मानव शरीर के विचित्र अंगों का वीभत्स चित्र देखने को मिल सकता है। कईयों के मुंह से निकल सकता है-हाय राम.. ऊई मां।
बचाव- 35 एमएम की अंडरवियर पहनकर ही विश्राम करें। शुभ रंग-काला
कर्क-इस सप्ताह आप पूरे विश्वास के साथ विरोधियों का सामना करेंगे लेकिन आपका यह प्रयास बहुत ज्यादा सफल होगा ऐसा लगता नहीं है क्योंकि आपके ब्लाग पर पिछले कुछ दिनों से टिप्पणियों का आगमन कम हो चुका है। पहले गिरे से गिरे लोग भी गिरी सी गिरी हालत में 25-30 टिप्पणियां कर ही देते थे लेकिन पता नहीं कमीनों को किसने सीखा-पढ़ा दिया है कि अब लोग बिल से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। सप्ताह के अंत में आपको ब्लागर मीट का न्यौता मिलेगा लेकिन आप यह कहकर नहीं जाएंगे कि नांगलोई जाने तक तेल उबटन निकल जाएगा। फिर भी आप विरोधियों की फाड़के रख देंगे।
बचाव-मुंह में समोसा ठूंसकर दस-बारह पोस्ट लिखे। शुभ रंग- चायपत्ती का।
सिंह- इस राशि के जातक बहुत ज्यादा दहाड़ने का काम करते हैं लेकिन जब वक्त आता है तो बोलते है कि ब्लागर संगठन बनाने से गुटबाजी बढ़ जाएगी। इस राशि के ब्लागरों का संबंध कानपुर वालों से भी बना रहता है। वहां भी इनके मूंछ और पूंछ का बाल पुड़िया में बेचा जाता है। इस राशि के जातकों का यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है क्योंकि इन्हें इधर की उधर करने का पुरस्कार मिल सकता है। मगर पुरस्कार पाने के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। टिकट इलाहाबाद से ही कन्फर्म हो पाएगी।
बचाव- बस मैं शेर हूं..शेर हूं कहकर चिल्लाते रहे कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।
शुभ रंग- भेड़िए का पीला मटमैला।
कन्या- समझ में नहीं आता कि यह राशि किसने बनाई लेकिन जिसने भी बनाई है यह बड़ी ही खूबसूरत राशि है। यदि आप महिला है तो आपका पति आपको इस बात के लिए पीट सकता है कि ब्लागिंग ज्यादा हो गई थोड़ा समय पर मुन्ने का हगीस भी बदल दिया करो, लेकिन यदि आप पुरूष है तब भी आपकी इस बात के लिए ठुकाई हो सकती है कि क्योंकि बार-बार महिला ब्लागरों के ब्लाग पर जाकर कोमल भावनाओं की सुंदर प्रस्तुति लिखने के कारण शर्मा-वर्मा और पांडे जी ने आपको पहचान लिया है कि आप उनकी पत्नी की पीछे किस नीयत से पड़े हैं।
बचाव- घटिया रचना को बेकार और अच्छी रचना को अच्छा लिखकर बच सकते हैं।
शुभ रंग- जूते में लगी हुई मिट्टी का रंग।
तुला- इस राशि के जातक का चुनाव चिन्ह तराजू है। तराजू संतुलन का प्रतीक होता है लेकिन ये ही सबसे ज्यादा असंतुलित रहते हैं। किसी के भी ब्लाग पर दिन-दहाड़े घुसकर वाट लगाना इनकी फितरत है। इस राशि के जातकों का यह सप्ताह काफी परेशानी में गुजरने वाला है क्योंकि समीरलाल समीर का खुलेआम समर्थन करने के कारण कई लोग इनके पीछे लगे हुए हैं। वे मौका ढूंढ रहे है कि किस तरह से वाट लगाई जाए। अभी कोई कुछ भी बोले तो शांत रहे।
बचाव- नाइस वाले बाबाजी को दिन में चार बार याद करें। शुभ रंग-सफेद
वृश्चिक- सरवर डाउन होने का गुस्सा कम्प्यूटर पर निकालने से चालीस-पचास हजार की वाट लग सकती है। आप तुरन्त कोई धार्मिक पोस्ट लिखकर अपने आपको विद्धान साबित कर सकते हैं। यह सप्ताह आपका कुछ खास नहीं बीतने वाला क्योंकि कुछ ऐसे कौव्वे भी ब्लागजगत में आ गए हैं जो मस्जिद की मीनार पर बैठकर अपने को मौलवी समझने लगे हैं। यही मौलवी आपकी बुद्धि की सड़क पर डामर बिछाने का काम करेंगे।
बचाव-जब भी कोई धर्म की बात करें जोर-जोर से रोने लगो। शुभ रंग- अपनी सुविधा के हिसाब से हरा भी और केसरिया भी।
धनु- इस राशि के जातक अपने ब्लाग को सजाने-संवारने पर भरोसा नहीं रखते। कही भी फूल चिपका देंगे कहीं भी घड़ी लगा देंगे। लेकिन ये मन के बहुत सच्चे होते हैं। इस सप्ताह कोई लड़की बनाम लड़का इनके ब्लाग पर आकर टिप्पणी छोड़ जाएगा कि मेरे शरीर पर कपड़ा चिपक गया है उसे उतार दो। इस टिप्पणी से इनके इरादे बदल सकते हैं लेकिन जैसे ही वे उस कथित लड़की के ब्लाग पर जाएंगे तो पता चलेगा कि वहां पहले ही सिर्फ लड़कियों के ब्लाग पर जाकर अपनी बौद्धिकता झाड़ने वाले कई मूर्धन्य मौजूद है। सावधानीपूर्वक टिप्पणी करें क्योंकि पोस्ट आपको समर्पित हो सकती है।
बचाव- कामवासना को बढ़ाने वाली पोस्ट पढ़ने से बेहतर है कि आप सरिता का कांसे कहूं कलाम जरूर पढ़े। शुभ रंग-आसमानी
मकर- कार्यस्थल पर सख्ती करने से विरोध झेलना पड़ सकता है। विरोध से बचने लिए जरूरी है कि लंबे-लंबे शीर्षक वाली चार-पांच पोस्ट लिखकर उसमें देशी रंग ठूसकर ब्लागजगत को परोस दे। ब्लागों पर जाकर आबलिंग-आबलिंग लगाकर सुझाव देने वाली टिप्पणी भी करेंगे तो विरोधी परास्त हो जाएंगे। आखिर कोई कब तक झेलेगा। विरोधियों को पटकनी देने के लिए जरूरी है कि आप केवल प्रेम कविता ही लिखे और जो प्रेम कविता लिखते हैं वहां जाकर वाह-वाह जरूर करें।
बचाव-बुर्का ओढ़कर ब्लागिंग न करें और मर्द आदमी की तरह टिप्पणियों के दरवाजे पर स्टेफ्री का पैकेट न रखें। शुभ रंग-नेलपालिश का कोई भी कलर चलेगा।
कुंभ- ब्लागजगत में आपकी एकतरफा चलती है। आपके कहने पर ही लोग एक जैसी पोस्ट लगाने को तैयार हो जाते हैं। इस राशि के जातकों की खास बात यह है कि जिसके दोस्त है उसके दोस्त है और जिसके दुश्मन है उसका कुछ नहीं कर पाते हैं। जब ज्यादा परेशानी में होते हैं तो मेरा मन डोले तेरा तन डोले गाना गाकर अपना मन बहलाते है और दूसरों को झेलने के लिए कहते हैं। इस सप्ताह आप हमेशा की तरह की घटिया गजलों का ही उत्पादन करेंगे मगर.. लोग कहेंगे दिल को चीरती हुई रचना लिखी है आपने। दुश्मनों से सावधान रहे, वे आपकी पुंगी बजाने को तैयार है।
बचाव-दोस्ती ही एकमात्र रास्ता है। शुभ रंग- आप पर कोई भी कलर जंचता है।
मीन- यह सप्ताह आपके लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आने वाला है क्योंकि कई इलाकों से आपको यह समाचार सुनने को मिल सकता है कि अमुक आदमी ब्लागर संगठन बनाने का विरोध कर रहा है तो ठमुक आदमी ब्लागर संगठन को ढकोसला बता रहा है, लेकिन आप अपने इरादे से हटेंगे नहीं। घटोत्कछ, भूतनी, भूतनाथ, जलजला, अम्माजी, पापाजी, दादाजी, नानाजी और बहनजी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
बचाव-जल्द से जल्द संगठन बना ले वरना कोई जनहित याचिका लगा देगा।
शुभ रंग- इस राशि के सभी जातक लाल रंग का कपड़ा पहनकर काम करें।
टीपःबुरा नहीं मानने का है, और बुरा लगे तो अपने को फोन करने का।

0 comments:
Post a Comment